
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के उपरी सियांग जिले से लापता लड़के को लेकर भारतीय सेना (Indian Army) और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच फोन पर बात हुई है।
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister of Law and Justice Kiren Rijiju) ने यह जानकारी दी। रिजिजू ने ट्वीटर पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय सेना और चीनी पीएलए के बीच हॉटलाइन पर बात हुई।'
उन्होंने आगे कहा, 'पीएलए ने हमारे राष्ट्रीय नागरिक को सौंपने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए, रिहाई के लिए स्थान का सुझाव दिया है। वह जल्द और तारीख और समय बताएंगें।'
रिजिजू ने कहा, 'पीएलए (PLA) की ओर से 20 जनवरी 2022 को एक लड़के के उनके क्षेत्र में मिलने की पुष्टि की गई थी और उन्होंने पहचान के लिए उससे जुड़ी जानकारी की मांग की थी। इसमें चीन की मदद करने के लिए भारतीय सेना (Indian army) ने लड़के से जुड़ी पहचान, निजी जानकारी और तस्वीरें साझा की थी।'
Chinese PLA has confirmed that young Indian from Arunachal Pradesh Shri Miram Taron will be repatriated to the Indian side. Will disclose the exact place & time later for smooth proceeding. Accordingly Indian Army has coordinated the necessary arrangements with the Chinese Side. https://t.co/8JCJQoGFUk
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 26, 2022
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |