नए साल के मौके पर कड़कड़ाती ठंड का कोहराम भी बढ़ गया है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी (Snowfall on hills) हो रही है. भारत-चाइना सीमा पर स्थित अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में भारी बर्फबारी ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

तापमान माइनस 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. सड़कों पर 12 इंच बर्फ जम गई है. नैनीताल से भी भारी बर्फबारी की तस्वीरें आई हैं. दार्जिलिंग में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 155 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है. 

दार्जिलिंग के टाइगर हिल, टमलिंग, संधकपुर और घुम पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं. उत्तराखंड के औली में पहली बार झील जम गई है. देखें देश भर के पहाड़ी इलाकों से आयी ये तस्वीरें.