शनिवार को यहां सेनुआ गांव स्थित होनू नोकजेन जोंग कॉलोनी में एक खाली मकान बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जलकर खाक हो गया। सुबह करीब 4 बजे घटना हुई।

 

हालांकि, कोई हताहत दर्ज नहीं किया गया है। सर्किल ऑफिसर (सीओ) ग्यामार आमटे और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी इससे पहले घटना स्थल का दौरा कर चुके हैं। बर्बाद हुए घर का मालिक नोकटुन वांगसू है।

पीड़ित परिवार के मुखिया लैफा वांगसू को तत्काल राहत के तौर पर 3800 रुपये की राशि दी गई है।