इटानगर । अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को सेना के दो जवान सहित सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,269 हो गए। 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जांपा ने कहा कि तीन और व्यक्तियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54 हो गई। 

उन्होंने बताया कि सात नए मामलों में से तीन वेस्ट कामेंग के हैं और दो-दो मामले राजधानी परिसर क्षेत्र और नामसाई के हैं। सभी नए मामलों का पता तीब्र एंटीजन जांच से लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दो मरीजों को छोड़कर सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोबिड देखभाल केंद्र में भत्ती किया गया है। 

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 41 और लोग ठीक हुए, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,364 तक पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब 851 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.43 प्रतिशत हो गई है। डॉ. जांपा ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर और मृत्यु दर क्रमशः 5.77 प्रतिशत और 0.33 प्रतिशत है। राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 3,58, 294 नमूनों की जांच हुई है।