/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/31/2-1635649288.jpg)
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईस्ट कामेंग जिले में कामेंग नदी (Kameng River) के पानी के अचानक काला पड़ने के बाद हजारों मछलियां मृत पाई गई।
जिला मत्स्य पालन अधिकारी (DFDO) हाली ताजो ने कहा कि 'कुल उच्च घुलित पदार्थ' (TDS) की उच्च मौजूदगी से नदी का पानी काला पड़ गया। जिससे हजारों मछलियां नदी में मृत मिलीं। प्राथमिक जांच के तथ्यों के अनुसार बड़ी संख्या में मछलियों के मरने के पीछे की वजह टीडीसी की बड़ी मात्रा में मौजूदगी है।
सेप्पा के लोगों ने इसके लिए चीन पर आरोप लगाया, उनका कहना है कि पड़ोसी देश की निर्माण गतिविधियों की वजह से नदी का रंग काला पड़ गया। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सेप्पा ईस्ट के विधायक तापुक टाकु ने कहा कि इससे पहले कामेंग नदी में कभी ऐसा नहीं हुआ था। इससे पहले 2017 में सियांग नदी में ऐसा हुआ था।
अरुणाचल ईस्ट के कांग्रेस सांसद निनोंग एरिंग (Ninong Ering, Congress MP from Arunachal East) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
उनका दावा था कि चीन (china) में काफी लंबी सुरंग के निर्माण की वजह से ऐसा हुआ है क्योंकि इसने शिनजियांग प्रांत में सियांग के पानी को मोड़ दिया है। हालांकि, चीन ने इस आरोप से इनकार किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |