/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/04/03/1-1648956619.jpg)
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा आयोजित पहले जांच अधिकारी सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान सीबीआई के 52 अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान किया।
रिजिजू ने उच्च दोषसिद्धि दर हासिल करने में सीबीआई अधिकारियों के पेशेवर कामकाज की सराहना की और देश की प्रमुख जांच एजेंसी द्वारा प्रदर्शित जबरदस्त टीम वर्क पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि भारत के लोगों, न्यायपालिका और केंद्र सरकार को सीबीआई में बहुत उम्मीदें और विश्वास है। एजेंसी ने यहां एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर सीबीआई सभी का गौरव है।
यह भी पढ़ें- रूस के दोस्त चीन से मदद मांगने पहुंचा यूक्रेन, कर दी ऐसी मांग
Addressed the first ever Conference of Investigating Officers of CBI at Vigyan Bhawan. I'm proud of the entire devoted team of CBI personnel who are leading the crusade against corruption furthering the policy of zero tolerance towards corruption of PM @narendramodi Ji. pic.twitter.com/4fFnvVdSVl
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 2, 2022
उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस में विश्वास रखने वाली सरकार के तहत अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए, आप समझ सकते हैं, यह आपके प्रयास को भी बढ़ावा देता है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |