/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/14/01-1607938716.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर किसान और अरुणाचल के मुद्दे को लेकर हमला किया। इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर भी तल्ख रहे। राहुल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान अरुणाचल को लेकर जेपी नड्डा की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, 'जो उनके दिल में है वो मेरे बारे में बात करते हैं। सरकार किसान से बात कर रही है वो घसीटती जा रही है। भट्टा परसौल में नड्डा नहीं खड़े थे राहुल खड़ा था। नड्डा जी कहां थे जब किसान कर्ज माफी की थी हमने। मेरा एक कैरेक्टर है, मैं साफ सुथरा आदमी हूं। मुझे ये छू नहीं सकते, हां मुझे गोली मार सकते हैं। आज मेरी बात मत मानो जब गुलाम बन जाओगे तब मानना।'
राहुल ने तल्ख अंदाज में कहा, 'क्या जेपी नड्डा मेरे प्रोफेसर हैं कि उनका जवाब देता जाऊं, कौन हैं ये?' वायनाड सांसद ने कहा, 'आज देश के सामने त्रासदी आ रही है, सरकार देश की समस्या को नजरअंदाज करना चाहती है और गलत सूचना दे रही है। मैं अकेले किसानों के बारे में बोलने वाला नहीं हूं क्योंकि यह त्रासदी का हिस्सा है। यह युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। यह वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि आपके भविष्य के बारे में है।'
राहुल ने कहा कि हमने कोरोना, चीन पर बोला लेकिन सरकार हमें दुश्मन बना देती है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं। सरकार को यह समझ नहीं आ रहा है कि अगर किसानों को दबा भी दिया तो भी यह यहीं नहीं रुकेगा। यह शक्ति कहीं और निकलेगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार सोचना, समझना और सुनना नहीं चाहती है, यह सिर्फ बोलना जानते हैं।
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर हम दुनिया में हास्यास्पद स्थिति में आ गए हैं। वह उस देश को बर्बाद कर रहे हैं जिसे महात्मा गांधी ने बनाया था। ये धीरे-धीरे पूरे देश को तहस-नहस कर रहे हैं। अमेरिकी चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की रैली को लेकर राहुल ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |