अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में लगातार हो रही बारिश के कारण हुए जलभराव से मिट्टी धंस गई। मिट्टी धंसने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-415 की सड़क के किनारे वाली दीवार पर दबाव पड़ा और वो गिर गई। वहां पर मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में इंदिरा गांधी पार्क के नजदीक का है, जहां लगातार हुई भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से मिट्टी धंस गई।

वीडियो में दिख रहा है सड़की की दूसरी लेन का ट्रैफिक बदस्तूर जारी था लेकिन गनीमत ये रही मौजूदा लेन में गाड़ियां नहीं चल रहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।