/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/16/1-1639628914.jpg)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 30 (corona case in Arunachal pradesh) मरीजों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है। इसलिए कुल संक्रमितों की संख्ख्या 55,320 पर स्थिर है। इसी प्रकार मृतकों की संख्या भी 280 पर स्थिर है।
उन्होंने बताया कि अबतक 55,010 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से तीन मरीज शुक्रवार को रोग मुक्त हुए। डॉ.जम्पा ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने की दर में भी मामूली सुधार हुआ है और यह एक दिन पहले के 99.43 प्रतिशत के मुकाबले 99.44 प्रतिशत हो गया।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंगे पाडुंग ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अबतक राज्य में 14.46 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 1,232 लोगों ने शुक्रवार को खुराक ली।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |