/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/29/1-1638182174.jpg)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सोमवार को कोविड-19 (covid-19) का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और चार मरीज संक्रमण मुक्त हुए। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 55,269 बनी हुई है जबकि अब तक 54,956 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या 280 बनी हुई है।
राज्य में अब 33 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां स्वस्थ होने की दर 99.43 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि कुल 14,07,123 लोगों को अब तक टीके की खुराक दी गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |