अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) का कोई नया मरीज नहीं सामने आया, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 55,180 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान COVID-19 के 11 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,851 हो गई है।

राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के 49 मरीजों का उपचार चल रहा है। तवांग जिले (Tawang District) में कोविड-19 के सर्वाधिक 10 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद पश्चिम कामेंग और निचली दिबांग घाटी में आठ-आठ मरीज जबकि पूर्वी सियांग जिले में छह मरीज इलाज करवा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 280 पर स्थिर है।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) में कोविड-19 से ठीक होने की दर 99.40 फीसदी हो गई है, जबकि संक्रमण की दर 0.89 फीसदी दर्ज की गई। डॉ. जम्पा के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में अब तक 11,88,585 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 236 नमूनों की जांच रविवार को की गई। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 13,34,706 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।