/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/01/01-1614612027.jpg)
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यों ने सोमवार को पार्टी लाइन से हटकर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के खिलाफ लड़ाई में पेमा खांडू सरकार के कार्यों की सराहना की। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य निनॉन्ग एरिंग ने कहा कि पेमा खांडू सरकार ने सभी बाधाओं के बावजूद कोरोना महामारी से निपटने के लिए सराहनीय कार्य किए हैं।
एरिंग ने कहा, ‘‘ कोविड महामारी के दौरान जिस तरह से हमारी अरुणाचल सरकार ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में स्थिति को संभाला, वह सराहनीय है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ कोविड -19 हमारे अस्पतालों के लिए आशीर्वाद बनकर आया है क्योंकि अब हमारे पास आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधाएं हैं। अगर भविष्य में कोई महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो हम इससे निपट लेंगे।’’
उन्होंने कोविड के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिस और नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठनों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, नागरिक समाज संगठनों और सार्वजनिक नेताओं की भूमिका की भी सराहना की। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक तारिन डकपे ने अपने पैतृक जिले कमले सहित नये बनाये गये पांच जिलों में प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण, कोविड की स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए खांडू सरकार की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य लईसम सिमाई ने कहा कि सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं, वित्तीय बाधाओं के बावजूद पेमा खांडू के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड की स्थिति से निपटने में असाधारण प्रदर्शन किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |