चीन (China) के बॉर्डर डिफेंस विलेज (Border Defense Village) कानून के जवाब में भारत भी अब लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (Line of Actual Control) पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के हिस्‍से में 3 मॉडल विलेज बसा रहा है। इन मॉडल विलेज में शानदार स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक स्वास्थ्य उपकेंद्र और एक मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाए जा रहे है। इन मॉडल गांवों को अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा है। इससे यहां पर पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।

चीन ने 3 साल पहले ही अपने बॉर्डर के इलाकों में गांव बनाना शुरू कर दिए थे। एलएसी के दूसरी तरफ चीन अब तक इस तरह के करीब 600 से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर बना चुका है जिनको बॉर्डर डिफेंस विलेज (Border Defence Village) कहते हैं। इनमें से करीब 400 बॉर्डर डिफेंस विलेज ईस्टर्न सेक्टर में हैं।

लेकिन अब भारत भी किबिथू, काहो और मुसाई में मॉडल गांवों (Model Village) में मजबूत डिजिटल और दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ बसा रहाहै। इसके साथ ही यहां पर कीवी, संतरे और अखरोट की खेती को बढ़ावा देने की भी तैयारी की जा रही है। पर्यटन को आकर्षित करने के लिए 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए गए बंकरों को एडवेंचर के लिए विकसित किया जाएगा।