ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य के युवाओं से कहा है कि आज से 25 वर्षों के बाद जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष का उत्सव मना रहा होगा, तब वे अरुणाचल प्रदेश को जहां पर देखना चाहते हैं, उसकी कल्पना करें। उन्होंने ईटानगर में रविवार को नहरलागुल से डेरा नातुंग गवर्मेंट कॉलेज मैदान तक आयोजित हर घर तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए हजारों युवाओं से कहा, 'अमृतकाल के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है, जब भारत अपनी आजादी के 100वे वर्ष का उत्सव मना रहा होगा और उसे प्राप्त करने के लिए अभी से काम शुरू करना होगा।'

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चलाया वृक्षारोपण अभियान चलाया

खांडू ने ईटानगर नगर निगम द्वारा आयोजित रैली में शामिल हुए विभिन्न राइडर क्लबों के युवा सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों में पहले से ही देशभक्ति की भावना मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस तरह की रैलियां पूरे राज्य में निकाली जा रही हैं और यह सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें देखा जा सकता है कि हमारे युवा बड़ी संख्या में इनमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया कि वे आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर ये पहल लेकर आए। 

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः सरकारी कॉलेजों में सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी इस राज्य की सरकार

उन्होंने कहा, 'हमारे सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने, समझने और पहचान करने का ये सही समय है। उनके बलिदानों के कारण ही आज हम एक स्वतंत्र देश हैं।' इस बाइक रैली में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बियूराम वागे, स्थानीय विधायक टेची कासो, ईटानगर के महापौर तामे फसांग, पार्षद, राजधानी प्रशासन के अधिकारी और राज्य पुलिस, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए।