अरुणाचल प्रदेश से पहली बार प्रयागराज की सीधी रेल कनक्टिविटी होने जा रही है। रेलवे द्वारा होली केे अवसर पर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के निकट नाहरलागून से गुजरात के ओखा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन का दोनों ओर से प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है। इसकी समय सारिणी उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को जारी कर दी।

ये भी पढ़ेंः भारत-म्यांमार सीमा के पास नागा उग्रवादी समूह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद


ओेखा से नाहरलागून के लिए स्पेशल ट्रेन सात मार्च को एवं नाहरलागून से ओखा के लिए 11 मार्च को चलेगी। गाड़ी संख्या 09525 ओखा से मंगलवार सात मार्च रात 10 बजे चलेगी। रात 10.28-10.33 बजे ट्रेन द्वारका एवं बृहस्पतिवार सुबह 8.35-8.40 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। यहां से चलने के बाद ट्रेन अगले दिन शुक्रवार शाम चार बजे नाहरलागून पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ेंः ब्रेकिंग स्टोरी : निलंबित APPSC अवर सचिव ईटानगर के पास मृत पाए गए

इसी तरह नाहरलागून से गाड़ी संख्या 09526 शनिवार सुबह 10 बजे चलकर अगले दिन रविवार शाम 5.10-5.15 बजे प्रयागराज जंक्शन मंगलवार सुबह 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों ओर से द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वंकनेर, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटौरी, बेेगुसराय, खगरिया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलपुरी, न्यू मिसामारी, रंगापारा नार्थ एवं हरमुति में रहेगा।