देश में अरूणाचल प्रदेश एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं रहा है। इसी के साथ ही अरुणाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां अब कोरोना का एक भी केस नहीं है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना का नया मामला रिकॉर्ड नहीं किया गया। राज्य में अब तक कुल 16,836 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 16,780 लोग रिकवर हुए और 56 की मौत हुई।

जबकि कोरोना के एक्टिव केस मामले में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। यह फिलहाल 72,530 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बीते 15 दिन में यहां 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े हैं। केरल 50,510 एक्टिव केस के साथ दूसरे नंबर पर है।
पिछले 24 घंटे में 36 में से 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक्टिव केस बढ़े हैं। इसका मतलब है कि इन राज्यों में नए केस और जान गंवाने वालों की कुल संख्या से कम मरीज ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन 8,623 नए केस आए 3,648 मरीज ठीक हुए और 51 संक्रमितों ने जान गंवाई। एक्टिव केस यानी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है।