अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,829 है। स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,764 हो गई।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) एल जाम्पा ने बताया कि बुधवार को दो और लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,764 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.61 फीसदी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी नौ मरीजों का उपचार चल रहा है और 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी दिमांग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक 16,876 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है और प्रतिकूल असर के सात मामले सामने आए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 12 हजार 899 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 107 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब साढ़े 44 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है।