/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/10/01-1641816692.jpg)
अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 37 नए मामले (Corona virus cases in arunachal) सामने आने के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 200 के पार पहुंच गई तथा इसी दौरान एक मरीज के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई है। ताजा मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में जहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,558 हो गई है, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 222 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की राजधानी ईटानगर (Corona virus cases in Itanagar) में सबसे अधिक 18 मामले सामने आये हैं, वहीं पश्चिम कामेंग जिले में 13, नामसाई से तीन, तवांग से दो और सुबनसिरी जिले में एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि नए संक्रमितों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) (NDRF) के तीन जवान भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुल मामलों में से 27 मरीज बिना लक्षण वाले हैं जबकि 10 लोगों में ही लक्षण दिखे हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर बढकऱ 9.84 प्रतिशत हो गया है। इस दौरान राज्य में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत की खबर सामने नहीं आयी है। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 282 पर स्थिर है।
जानकारी के अनुसार राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 0.51 फीसदी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 14.89 लाख पात्र लोगों को कोरोना टीके (corona vaccine) की डोज दी गई है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के कम से कम 81 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है तथा 65 प्रतिशत पात्र लोगों का पूर्ण रूप से टीकाकरण हो गया है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी पाडुंग ने कहा कि तीन जनवरी को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अभी तक 15 से 18 वर्ष की आयु के 19 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली डोज दी गयी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |