/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/09/a-1623239335.jpg)
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के मोरी क्षेत्र में एक बीआरओ कर्मचारी अचानक अनियंत्रित होकर उफनती गोरी नदी में जा गिरा। 24 घंटे बाद भी लापता कर्मी का कोई सुराग नहीं लगा है। इन दिनों छुट्टी पर घर आया यह कर्मचारी अरुणाचल प्रदेश में तैनात है। उधर, लोहाघाट में सरयू के तेज बहाव में बहने से एक वृद्धा की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मल्ला मोरी निवासी हेमंती देवी ने बताया कि बीते रोज उनके पति राजेंद्र सिंह (40) पुत्र दलीप सिंह तल्ला मोरी जा रहे थे।
इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर वह उफनाई गोरी नदी में गिर गए। अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। मदकोट और जौलजीबी पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन मंगलवार को भी राजेंद्र का पता नहीं लग सका। बीआरओ में कर्मचारी राजेंद्र की अरुणाचल प्रदेश में तैनाती है और कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हैं।
उधर, लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर क्षेत्र में सोमवार को सरयू नदी के बहाव में पैर फिसलने से खेतीखान गोशनी निवासी कलावती गड़कोटी (73) की नदी में डूबकर मौत हो गई। वह अपनी बेटी से मिलने के लिए पिथौरागढ़ जिले के तारागढ़ गांव जा रही थीं। पंचेश्वर पुल पार करने के बाद कलावती सरयू नदी में हाथ-मुंह धोने के लिए गईं। अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई। एसएसबी ने वृद्धा का शव निकाला। पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |