/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/10/01-1676010226.jpg)
अरुणाचल प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय हो गया है। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शेरिंग हामु के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा। वह एक मात्र प्रत्याशी हैं। उनकी जीत की घोषणा नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद शुक्रवार को की जाएगी। यह सीट जांबे ताशी की निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो हवाई अड्डे से गुवाहाटी के लिए शुरू हुई उड़ान सेवा
हामु पूर्व विधायक जांबे की पत्नी हैं। अरुणाचल प्रदेश में तवांग जिले के लुमला सीट पर 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव होना था। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को अंतिम दिन था और हामु के अलावा अन्य किसी ने पर्चा नहीं भरा। नाम वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार को है।
ये भी पढ़ेंः अरुणाचल में मधुमक्खी की नई प्रजाति मिली, सेराटिना तवांगेंसिस रखा गया नाम
हामु के नामांकन पत्र की छंटनी और नाम वापसी की तारीख समाप्त होने के बाद शुक्रवार को परिणाम को घोषणा की जाएगी। हालांकि हामु के खिलाफ क्षेत्रीय पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने एक ग्राम प्रधान को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और नामांकन दाखिल नहीं किया। चुनाव अधिकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी शेरिंग हामु उपचुनाव में एकमात्र प्रत्याशी हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |