ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारतीय सेना की लेखपानी बटालियन (Lekhpani Battalion of the Indian Army) ने असम और अरुणाचल प्रदेश में शांति बहाल करने के अपने प्रयासों में बड़ी सफलता पाई है। इस बटालियन का आधार चांगलांग जिले के मियाओ में है। 

मंगलवार को सेना के सामने ऑल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी (AANLA) के दो कट्टर उग्रवादियों आत्मसमर्पण (militants surrender) किया है। आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों में जॉयपुर के पोरीमल सिंह और राम कुमार शामिल हैं। दोनों 2009 से संगठन का हिस्सा हैं।

संगठन में एक दशक से ज्यादा समय तक रहने के बाद दोनों उग्रवादियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। कट्टरपंथियों ने लेखपानी पुलिस स्टेशन में सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है।