ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के चांगलांग जिले (Changlang District) से प्रतिबंधित एनएससीएन-आर (NSCN-R militant) गुट का एक उग्रवादी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उग्रवादी के पास से पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई हैं।

चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो ने बताया कि स्वंयभू लेफ्टिनेंट साल्हाप जुगली उर्फ सालनांग (46) को असम राइफल्स और पुलिस के एक संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार को कांटग सर्कल के जोंगसुम गांव से गिरफ्तार किया गया।

सालनांग के पास से इटली में निर्मित पिस्तौल और छह गोलियां जब्त की गईं। अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी जिले में जबरन वसूली करता था। उन्होंने बताया कि उग्रवादी गुट के एक अन्य सदस्य बंसम हांगफुक (33) ने बुधवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया था। हांगफुक यतदाम सर्कल के वातलोम गांव का रहने वाला है।