/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/03/image-1617439182.jpg)
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) 1 अगस्त को राज्य संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 17 जून तक ऑनलाइन अपने एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं।
APSSB CHSL परीक्षा का आयोजन ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिये किया जा रहा है। इसमें एलडीसी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट, लैबरोटरी असिस्टेंट और रिकॉर्ड कीपर या रिकॉर्ड क्लर्क के पद शामिल हैं। इसके जरिये चयन बोर्ड कुल 179 पदों पर भर्ती करने वाला है।
इन पदों के लिये वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 18 से 32 वर्ष की आयु सीमा में हैं। इसके अलावा जिन्होंने 10+2 की परीक्षा पास की है।
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिये ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करना होगा। आवेदन करने के लिये अरुणाचल प्रदेश चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून है।
17 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस तारीख के बाद एप्लीकेशन लिंक पेज पर नहीं रहेगा। बोर्ड ने कहा ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य रूप में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |