/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/2-1641634251.jpg)
शाजापुर/ईटानगर। शाजापुर जिले के एक और लाल ने देश की सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर दिया. जिले के रनायल गांव के मोरसिंह धनगर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आर्मी में सैनिक के पद पर पदस्थ थे और सेना के कार्य से जा रहे थे, लेकिन सड़क हादसे में उनकी जान चली गई. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई.
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार कालापीपल तहसील के ग्राम रनायल निवासी भारतीय थल सेना में पदस्थ मोरसिंह पिता विक्रम सिंह धनगर वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ थे. जिनकी शुक्रवार को शहीद (Jawan martyred) होने की खबर मिली है.
दो जवान सेना के वाहन से कहीं जा रहे थे. तभी वाहन खाई में गिर गया, जिसमें कालापीपल के रनायल गांव के निवासी मोरसिंह के शहीद होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि शहीद मोरसिंह 4 वर्ष पूर्व ही सेना में भर्ती हुए थे. जिनकी अभी शादी नहीं हुई थी. वहीं शहीद मोर सिंह के परिवार में एक बड़ा भाई है और एक छोटी बहन है. इनकी मां की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है व पिता विक्रम सिंह ने अब अपने लाल को खो दिया.
बता दें कि 11 दिन पूर्व कालापीपल तहसील के अरनिया कलां निवासी भारतीय नौसेना में पदस्थ मनोज वर्मा विशाखापट्टनम में सड़क हादसे में शहीद हुए थे. वहीं आज रनायल गांव के मोरसिंह धनगर अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |