/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/06/14/northeast-news-1655189146.jpg)
अरुणाचल प्रदेश व मेघालय के राज्यपाल बीडी मिश्रा ने कहा कि चीन को हम एक कदम भी अपनी सीमा में घुसने नहीं देंगे। हमारे देश का शीर्ष नेतृत्व इतना दृढ़ हैं कि वह किसी भी हाल में चाइना के सामने देेश को झुकने नहीं देगा। देश की सीमाएं एकदम सुरक्षित हैं। हमारी सेना चाइना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
ये भी पढ़ेंः अरुणाचल में NSCN-KYA के दो कैडर गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
मंगलवार को वे भदोही जिले में गोपीगंज के कठौता गांव में अपने पैतृक आवास पर आए हुए थें। उन्होंने कहा कि तिब्बत हमारे कलेजे का टुकड़ा है। वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। आज सेना के छोटे लेकर बड़े अधिकारी तक देश पर जान देने का जज्बा रखते हैं। कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि हमारी सेना चीन सीमा पर जहां खड़ी हैं। हम एक कदम उस तरफ हैं, इस तरफ नहीं। चीन सीमा को लेकर जो भी भ्रम फैलाएं जा रहे हैं, वह एकदम गलत हैं। उत्तर प्रदेश में जगह-जगह रामचरित मानस की प्रतियां जलाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कहा कि मैं खुद नियमित रामचरित मानस और रामायण का नियमित पाठ करता हूं और भगवान का राम का अनन्य भक्त हूं।
ये भी पढ़ेंः चीन पर भड़का अमेरिका, LAC पर भारत को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा
इसके पहले डीएम गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। इसके बाद अपने हम उम्र दोस्तों व परिचितों से मुलाकात कर वे भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि अरूणाचल की हमारी एक हजार 80 किलोमीटर की सीमा तिब्बत से मिलती है। इस सीमा पर रोड निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके लिए सीमा पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए भी तमाम इंतजाम किये गए हैं। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर तक बस सेवा शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की नीति के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें उत्तर पूर्व के आठों राज्य भी शामिल हैं वे इससे अलग कैसे हो सकते हैं वहीं काशी विश्वनाथ धाम को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। कहा कि विश्वनाथ धाम से बनारस की पूरे विश्व में अलग पहचान बनी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |