/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/02/1-1638412832.jpg)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) (Arunachal Pradesh Governor Brigadier B. D. Mishra (Retd.)) ने छात्रों से सरकारी नौकरियों के पीछे ना भागने की सलाह देते हुए उन्हें ‘स्टार्टअप’ शुरू करने और इसके जरिए नौकरी प्रदाता बनने को कहा है।
राजीव गांधी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi University) के 19वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा कि कृषि और उससे संबंधित कार्य क्षेत्र ‘स्टार्टअप’ के लिए अच्छे अवसर प्रदान करते हैं।
मिश्रा (mishra) ने कहा कि अगर छात्र श्रम की गरिमा का सम्मान करने के लिए दृढ़ एवं इच्छुक हैं तो अच्छी आजीविका के लिए हर जगह एक बड़ी गुंजाइश है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वह योग्यता हासिल करें और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रिश्वत का सहारा ना लें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को हमेशा कानून का पालन करना चाहिए और मानवीय व नैतिक मूल्यों का अनुसरण करना चाहिए।
Advised the passing out students not to run only after Government jobs and suggested them to become ‘Start up’ and Job Provider by making use of the Government Schemes. pic.twitter.com/HScSATch1k
— Brig. (Dr.) B. D. Mishra (Retd.) (@BrigMishra) November 30, 2021
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |