/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/17/leg-of-Rhino-motorcycle-rally-1681702701.png)
ईटानगर। अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल के टी परनाइक ने अपने राजभवन से राइनो मोटरसाइकिल रैली के ईटानगर-तेजपुर (असम) चरण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का आयोजन 101 क्षेत्र मुख्यालय द्वारा शहीदों और गठन के दिग्गजों को श्रद्धांजलि के रूप में किया जाता है।
ये भी पढ़ेंः अरुणाचल में LAC से सटे गांवों को टूरिस्ट हब बनाएगा भारत, चीन को देगा करारा जवाब
गवर्नर ने कहा, राइनो मोटरसाइकिल रैली नागरिक-सैन्य संबंध को और मजबूत करेगी और पूर्वाेत्तर क्षेत्र के युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। इसके शुरूआत करने के पीछे का कारण शहीदों, वीर नारियों और दिग्गजों को श्रद्धांजलि देना है।
परनाइक ने बाइक सवारों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने और लोगों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रवाद का संदेश फैलाने की सलाह दी। राइनो मोटरसाइकिल रैली का उद्देश्य पूर्वाेत्तर के युवाओं से जुड़ना और उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी है।
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा अरुणाचल का चांगलांग जिला
9 अप्रैल को शिलांग (मेघालय) से शुरू हुई 15 दिवसीय रैली का समापन 23 अप्रैल को शिलांग में होगा। कर्नल पंकज चतुर्वेदी के नेतृत्व में 10 मोटरसाइकिल सवार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में 2,061 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |