सरहदों पर देश की रक्षा करना हो या प्राकृतिक आपदाओं में राहत बचाव कार्य से लेकर नागरिकों की जिंदगी बचानी हो भारतीय सेना हमेशा फौलाद बनकर खड़ी रहती है।

उत्तराखंड में हिमस्खलन के बाद सेना युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगी ही है, वहीं दूसरी तरफ सेना ने अरुणाचल प्रदेश में बड़ी तबाही होने से बचा लिया है।

दरअसल भारतीय सेना ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग, मिर्चम मठ के पास जंगल की आग को नियंत्रित करने में वन अधिकारियों की सहायता की।

भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने ट्वीट करके बताया कि सेना और वन अधिकारियों के संयुक्‍त प्रयासों और त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ी तबाही होने से बचा लिया। 

सेना की पूर्वी कमान ने बताया कि भारतीय सेना ने चिली के मठ, पश्चिम कामेंग, अरुणाचल प्रदेश में जंगल की आग को नियंत्रित करने में वन अधिकारियों की सहायता की। सेना ने अच्छी तरह से समन्वित और त्वरित कार्रवाई कर यहां एक बड़ी तबाही से बचा दिया, जिससे जान माल के नुकसान नहीं हुआ।