/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/08/1-1638961396.jpg)
नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में करीब 11 लोगों की मौत की खबर है। खबर है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान Mi सीरीज का था। खास बात है कि नवंबर में ही अरुणाचल प्रदेश में Mi-17 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हालांकि, इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और तीन क्रू सदस्य सुरक्षित थे। सेना के इस हेलीकॉप्टर को सबसे सुरक्षित उड़ानों में गिना जाता है।
अरुणाचल प्रदेश में हुई घटना में एक इंजीनियर को मामूली चोटें आई थी। उस दौरान हेलीकॉप्टर ह्युलियांग से रोछम तक रखरखाव के लिए उड़ान भर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हादसे की जानकारी सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए थे। रोछम पोस्ट पर तैनात ITBP के जवानों ने बचाव कार्य को अंजाम दिया था।
सितंबर में जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में शिवगढ़ धार इलाके में हेलीकॉप्टर पहाड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस घटना में दो पायलटों की मौत हो गई थी। इसी तरह 3 अगस्त को पठानकोट स्थित रंजीन सागर डेम इलाके में दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई थी।
भाषा के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है। सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। जनरल रावत की हालत के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर बुधवार को पर्वतीय नीलगिरि जिले के समीप कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |