भरतपुर जिले में वैर के रहने वाले राजेंद्र सिंह गुर्जर (41) की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। राजेंद्र सिंह अरुणाचल प्रदेश में आर्मी की 25 राजपूत बटालियन में तैनात थे। सोमवार शाम ड्यूटी के दौरान एक आर्मी जीप खाई में गिर गई थी। हादसे में राजेंद्र सिंह घायल हो गए थे। रविवार को इलाज के दौरान राजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र के गांव में बेटे की शहीद होने की खबर सुन मातम छा गया। जिसके बाद गांव के सभी लोग शहीद राजेंद्र सिंह के घर के बाहर जमा हो गए। राजेंद्र सिंह का शव फिलहाल गुवाहाटी में रखा गया है। मंगलवार उनका शव भरतपुर लाया जाएगा।

शहीद राजेंद्र के चचेरे भाई सतवीर ने बताया कि शहीद के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे का नाम राहुल (16) है। जो कोटा में पढ़ाई कर रहा है। राजेंद्र करीब 24 साल से आर्मी में थे।