अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19 in Arunachal Pradesh) का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,294 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि सोमवार को दो मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,979 हो गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 280 है। इस पूर्वोत्तर राज्य में अभी 35 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 12,00,058 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 320 नमूनों की जांच कल यानी सोमवार को की गई और राज्य में संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 99.43 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.06 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 14,24,641 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।