ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 (Corona case in Arunachal pradesh) का केवल एक नया मामला सामने आया जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,323 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अरुणाचल प्रदेश में एक दिन पहले कोविड-19 के दो मामले सामने आये थे। पिछले 24 घंटे में दो और व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए, जिससे राज्य में अभी तक कोविड महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 55,022 हो गई। कोरोना वायरस (Corona virus) रोगियों के ठीक होने की दर 99.45 प्रतिशत रही।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसंग जम्पा ने बताया कि इस अवधि के दौरान संक्रमण से किसी की भी मृत्यु नहीं होने के कारण मृतक संख्या 280 पर बनी हुई है। अरुणाचल प्रदेश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 है।

जम्पा ने कहा कि मंगलवार को 227 नमूनों सहित कुल 12,03,479 नमूनों की कोविड​​​​-19 जांच की गई है। जम्पा ने कहा कि संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पादुंग ने कहा कि अब तक 14,51,662 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।