देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 85 लाख के आंकड़े को पार कर 86 लाख के करीब पहुंच गया है। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 15,484 हो गए हैं।

बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 85 लाख के आंकड़े को पार कर 86 लाक के करीब पहुंच गया है। देशभर में अभी तक 85 लाख 91 हजार 730 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमें से अभी तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है। 

वहीं 79 लाख 63 हजार 457 कोरोना संक्रमण के मामलों में इलाज सफल होने के बाद मरीजों को घर भेज दिया गया है। वर्तमान में 5 लाख 1 हजार 214 कोरोना संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।