ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66293 हो गयी। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी-आईडीएसपी डॉ लोबसंग जम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 91 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल आंकड़ा बढ़कर 65,746 हो गया है।

ये भी पढ़ेंः 15 वर्षीय लड़की ने अपने 37 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर की मां-बाप की हत्या, बड़ी वजह आई सामने




उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 251 सक्रिय मामले हैं। यहां सकारात्मकता दर एक पहले 12.69 प्रतिशत के मुकाबले 13.74 प्रतिशत रही। नए कोरोना मामलों में से सियांग से 14, ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स से छह, नामसाई से चार, पूर्वी सियांग, लोहित, लोअर सुबनसिरी, पक्के केसांग और पश्चिम कामेंग से तीन-तीन मामले पाए गए।


ये भी पढ़ेंः बडगाम में खूंखार आतंकी लतीफ राथर को इंडियन आर्मी ने घेरा, एनकाउंटर जारी, जानिए क्या है आरोप


उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 17 बिना लक्षण वाले और 30 लक्षणयुक्त मामलों की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे में 342 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिनमें से नए मामलों की पुष्टि हुई। जो सक्रिय आंकड़ा बढ़कर 12,86,031 हो गया। राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 99.17 प्रतिशत और सकारात्मकता दर घटकर 0.38 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 296 है। जो 0.45 प्रतिशत है।