/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/22/1-1637563013.jpg)
बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)। गत वर्ष सिक्किम की टीम(sikkim team) में चयन कराने के नाम पर गुरुग्राम के युवा क्रिकेटरों से 25 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया था। अब ऐसा ही मामला अपने जिले में भी आया है। शहर के क्रिकेटर राजेंद्र सिंह से अरुणाचल की टीम (Arunachal team) में चयन कराने के नाम पर दो लोगों ने 15 लाख रुपये ठग लिए। यह दोनों अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रबंधक एवं कैशियर बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ आदर्श नगर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है।
आदर्श नगर के रहने वाले क्रिकेटर राजेंद्र सिंह ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में एक क्रिकेट मैच के दौरान उसकी अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रबंधक विजय कुमार शर्मा और कैशियर येब लाला से मुलाकात हुई थी। दोनों ने उसे सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्राफी में अरुणाचल प्रदेश की टीम से खिलाने के लिए कहा। इसके बदले उन्होंने 15 लाख रुपये मांगे। राज्य की टीम से खेलने की चाहत में उसने 6 लाख रुपये तुरंत दे दिए।
इन्होंने आधार कार्ड-पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और कुछ कैंसिल चेक मांगे। दोनों ने बिना उसकी मर्जी के फर्जी एंप्लाइमेट प्रमाण पत्र भी उसके कागजों पर लगा कर बीसीसीआइ को भेजे कागजात के साथ लगा दिया, पर उसका चयन नहीं हुआ। इधर दिलासा दिलाने के लिए दोनों ने वरिष्ठ घरेलू क्रिकेट का आई-कार्ड बनाकर दे दिया। राजेंद्र ने बताया कि आरोपितों ने 2018-19 का सत्र समाप्त होने के बाद बीसीसीआइ की पेंडिग लिस्ट दिखाई, इसमें उसका नाम शामिल था।
उन्होंने 2019-20 के लिए ट्रायल देने के लिए कहा। इस दौरान विजय शर्मा और येब लाला ने फिर दो लाख रुपये नकद, येब लाला की पत्नी येब सैटर के नाम पर एक स्कूटी, एक लैपटाप, 50 इंच की एलईडी टीवी मांगी। ये भी इन लोगों को दे दी गई। राजेंद्र का कहना है कि बाद में पता चला कि आरोपितों के द्वारा एंप्लाईमेट का फर्जी प्रमाणपत्र लगाने की वजह से बीसीसीआइ ने उस पर एक साल के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया।
अब इन दोनों आरोपित ने फिर से उसे ट्रायल देने के लिए कहा और दोबारा से 20 लाख रुपये देने के लिए कहा। जब और रुपये देने से इन्कार किया, तो उसे अरुणाचल प्रदेश से भाग जाने को कहा। इस तरह से इन लोगों ने 15 लाख रुपये ठग लिए। थाना आदर्श नगर प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच आर्थिक शाखा को सौंप दी है। जांच में जो भी होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |